फल वाली अम्मा-लघु कथा


fruit walli amma

ऑफिस से निकल कर शर्माजी ने स्कूटर स्टार्ट किया ही था कि उन्हें याद आया, पत्नी ने कहा था, 1 दर्ज़न केले लेते आना । तभी उन्हें सड़क किनारे बड़े और ताज़ा केले बेचते हुए एक बीमार सी दिखने वाली…

बुढ़िया दिख गयी । वैसे तो वह फल हमेशा “राम आसरे फ्रूट भण्डार” से ही लेते थे, पर आज उन्हें लगा कि क्यों न बुढ़िया से ही खरीद लूँ ?

उन्होंने बुढ़िया से पूछा, “माई, केले कैसे दिए” बुढ़िया बोली, बाबूजी बीस रूपये दर्जन, शर्माजी बोले, माई 15 रूपये दूंगा । बुढ़िया ने कहा, अट्ठारह रूपये दे देना, दो पैसे मै भी कमा लूंगी ।

शर्मा जी बोले, 15 रूपये लेने हैं तो बोल, बुझे चेहरे से बुढ़िया ने,”न” मे गर्दन हिला दी। शर्माजी बिना कुछ कहे चल पड़े और राम आसरे फ्रूट भण्डार पर आकर  केले का भाव पूछा तो वह बोला 24 रूपये दर्जन हैं बाबूजी, कितने दर्जन दूँ ?

“संजीदा” पति चाहिए “खरीदा” हुआ नहीं

शर्माजी बोले, 5 साल से फल तुमसे ही ले रहा हूँ, ठीक भाव लगाओ । तो उसने सामने लगे बोर्ड की ओर इशारा कर दिया । बोर्ड पर लिखा था- “मोल भाव करने वाले माफ़ करें” शर्माजी को उसका यह व्यवहार बहुत बुरा लगा, उन्होंने कुछ सोचकर स्कूटर को वापस ऑफिस की ओर मोड़ दिया । सोचते सोचते वह बुढ़िया के पास पहुँच गए ।

बुढ़िया ने उन्हें पहचान लिया और बोली, “बाबूजी केले दे दूँ, पर भाव 18 रूपये से कम नही लगाउंगी ।शर्माजी ने मुस्कराकर कहा, माई एक नही दो दर्जन दे दो और भाव की चिंता मत करो । बुढ़िया का चेहरा ख़ुशी से दमकने लगा । केले देते हुए बोली । बाबूजी मेरे पास थैली नही है ।

फिर बोली, एक टाइम था जब मेरा आदमी जिन्दा था तो मेरी भी छोटी सी दुकान थी । सब्ज़ी, फल सब बिकता था उस पर । आदमी की बीमारी मे दुकान चली गयी, आदमी भी नही रहा । अब खाने के भी लाले पड़े हैं । किसी तरह पेट पाल रही हूँ । कोई औलाद भी नही है जिसकी ओर मदद के लिए देखूं ।

fruit walli amma

इतना कहते कहते बुढ़िया रुआंसी हो गयी, और उसकी आंखों मे आंसू आ गए । शर्माजी ने 50 रूपये का नोट बुढ़िया को दिया तो वो बोली “बाबूजी मेरे पास छुट्टे नही हैं । शर्माजी बोले “माई चिंता मत करो, रख लो, अब मै तुमसे ही फल खरीदूंगा, और कल मै तुम्हें 500 रूपये दूंगा । धीरे धीरे चुका देना और परसों से बेचने के लिए मंडी से दूसरे फल भी ले आना ।

मैं अपने घर का बादशाह हूँ

बुढ़िया कुछ कह पाती उसके पहले ही शर्माजी घर की ओर रवाना हो गए । घर पहुंचकर उन्होंने पत्नी से कहा, न जाने क्यों हम हमेशा मुश्किल से पेट पालने वाले, थड़ी लगा कर सामान बेचने वालों से मोल भाव करते हैं किन्तु बड़ी दुकानों पर मुंह मांगे पैसे दे आते हैं । शायद हमारी मानसिकता ही बिगड़ गयी है । गुणवत्ता के स्थान पर हम चकाचौंध पर अधिक ध्यान देने लगे हैं ।

अगले दिन शर्माजी ने बुढ़िया को 500 रूपये देते हुए कहा, “माई लौटाने की चिंता मत करना । जो फल खरीदूंगा, उनकी कीमत से ही चुक जाएंगे । जब शर्माजी ने ऑफिस मे ये किस्सा बताया तो सबने बुढ़िया से ही फल खरीदना प्रारम्भ कर दिया । तीन महीने बाद ऑफिस के लोगों ने स्टाफ क्लब की ओर से बुढ़िया को एक हाथ ठेला भेंट कर दिया ।

लघु कथा – पिता और पुत्र

बुढ़िया अब बहुत खुश है । उचित खान पान के कारण उसका स्वास्थ्य भी पहले से बहुत अच्छा है । हर दिन शर्माजी और ऑफिस के दूसरे लोगों को दुआ देती नही थकती । शर्माजी के मन में भी अपनी बदली सोच और एक असहाय निर्बल महिला की सहायता करने की संतुष्टि का भाव रहता है..!

जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो यारों, अपनी पूरी जिंदगी मे किये गए सभी कार्यों से ज्यादा संतोष मिलेगा…!!


निवेदन : आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है कृपया अपना विचार कमेंट बॉक्स में आवश्य प्रकट करें एवं कंटेंट अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूलें ! धन्यवाद ।

Previous पूर्वाग्रह - एक प्रसंग
Next महर्षि मुद्गल-एक प्रेरक प्रसंग

2 Comments

  1. Onkar pandey
    December 18, 2017
    Reply

    This story is very fantastic, awsome , heart touching jay hind .

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *