हिंदी दिवस 14 सितम्बर


hindi divash

14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया की हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 में सम्पूर्ण भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

प्रस्तुत है, हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी भाषा के कुछ प्रश्नोत्तर.
    • हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? — 14 सितम्बर

    • भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं ? — मैथिलीशरण गुप्त

    • हिन्दी की प्रथम पत्रिका ? — संवाद कौमुदी

  • हिन्दी का प्रथम एकांकी ? — एक घूँट

    • मैथिली किस राज्य की भाषा है ? — बिहार

  • हिन्दी का प्रथम पात्र कौन सा है ? — उदंत मार्तण्ड

  • कलम का सिपाही किसे कहा जाता है ? — मुंशी प्रेमचंद

  • आधुनिक युग के चरण हैं ? — रामधारी सिंह  ( दिनकर )

  • हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी ? — इन्दुमती

  • हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं ? — राधेलाल द्विवेदी

  • विश्व में सर्वाधिक भाषाएं किस देश में बोली जाती है ? — भारत

    • आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है ? — महादेवी वर्मा

  • भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है ? — कालिदास को

  • मैला आँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं ? — फणीश्वरनाथ  ( रेणु )

  • देवताओं की लिपि किसे कहा जाता है ? — देवनागरी लिपि

  • हिन्दी गध के प्रतिष्ठापक ? — आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

  • हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक ? — विधापति

    • हिन्दी खड़ी बोली के जन्मदाता ? — भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

    • हिन्दी साहित्य में हालावाद के प्रवर्तक ? — हरिवंशराय बच्चन

    • हिन्दी के प्रथम कवि ? — सिद्ध सरहपा ( 9वीं शताब्दी )

    • हिन्दी की प्रथम रचना ? — श्रावकाचार ग्रंथ ( देवसेन वमत )

    • हिन्दी का प्रथम उपन्यास ? — परीक्षा गुरू ( श्रीनिवास दास वमत )

    • हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र ?— सुधावर्षण

  • महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ? — यामा

    • हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर हैं ? — 11 स्वर व 33 सम स्वर

  • देश का पहला राष्ट्रीय हिन्दी संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है ? — आगरा

    • हिन्दी विषय पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कौन थे ? — सुमित्रानंदन पंत

  • रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ? — उर्वशी

  • भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है ? — हिन्दी ( देवनागरी लिपि )

  • साहित्यकार ‘अज्ञेय’ जी का पूरा नाम क्या है ? — सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन  ( अज्ञेय)

  • संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है ? — अनुच्छेद 343 (1)

  • मध्य प्रदेश के किस जिले को देश का प्रथम हिन्दी साक्षर जिला घोषित किया गया है ? — नरसिंहपुर को

  • हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य किसे कहा जाता है ? — पृथ्वीराज रासो ( चन्दबरदाई की रचना )

  • भारत में संस्कृत माँ है, हिन्दी बहूरानी और अंग्रेजी नौकरानी किस महापुरूष के अनमोल वचन है ? — डॉ. कामिल बुल्के

  • अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्व विधालय की सथापना कहाँ की जा रही है ? — भोपाल ( मध्य प्रदेश )

  • संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार कितनी भाषाओं को राजभाषा के रूप में सांविधानिक मान्यता प्राप्त हैं ? — 22 भाषाएं

  • हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने काल खण्डों में विभाजित किया गया है ? — चार काल खण्डों में-आदिकाल या वीरगाथा काल, मध्यकाल या भकितकाल, उत्तर मध्यकाल या रीतिकाल, आधुनिक काल
Previous भूदान यज्ञ के प्रणेता - विनोबा भावे
Next बादल, बारिश और उसकी उन्मुक्तता

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *