संत रविदास और पथिक – प्रेरक प्रसंग


sant ravidash
सुमिरन करते हुए अपने कार्य में तत्लीन रहने वाले संत रविदास जी आज भी अपने जूती गांठने के कार्य में तल्लीन थे, अरे..! मेरी जूती थोड़ी टूट गई है इसे गाँठ दो.. राह गुजरते एक पथिक ने  रविदास जी से थोड़ा दूर खड़े हो कर कहा ।

आप कहाँ जा रहे हैं श्रीमान ? रविदास जी ने पथिक से पूछा । मैं माँ गंगा स्नान करने जा रहा हूँ.. तुम चमड़े का काम करने वाले क्या जानो गंगा जी के दर्शन और स्नान का महात्म्य । सत्य कहा श्रीमान.. हम मलिन और नीच लोगो के स्पर्श से पावन गंगा भी अपवित्र हो जाएगी । आप भाग्यशाली हैं जो तीर्थ स्नान को जा रहे हैं.. भगत जी ने कहा ! सही कहा.. तीर्थ स्नान और दान का बहुत महात्म्य है । ये लो अपनी मेहनत की कीमत एक कोड़ी.. और मेरी जूती मेरी तरफ फेंको । आप मेरी तरफ कौड़ी को न फेंकिए.. ये कौड़ी आप गंगा माँ को गरीब रविदास की भेंट कह कर अर्पित कर देना । पथिक अपने राह चला गया.. रविदास पुनः अपने कार्य में लग गए ।

sant ravidash

अपने स्नान ध्यान के बाद जब पथिक गंगा दर्शन कर घर वापिस चलने लगा तो उसे ध्यान आया । अरे ! उस शुद्र की कौड़ी तो गंगा जी को अर्पण की ही नहीं.. नाहक उसका भार मेरे सिर पर रह जाता ऐसा कह कर उसने कौड़ी निकाली और गंगा जी के तट पर खड़ा हो कर कहा..  हे माँ गंगा.. रविदास की ये भेंट स्वीकार करो । तभी गंगा जी से एक हाथ प्रगट हुआ और आवाज आई ! लाओ संत रविदास जी की भेंट मेरे हाथ पर रख दो । हक्के-बक्के !  से खड़े पथिक ने वो कौड़ी उस हाथ पर रख दी । हैरान पथिक अभी वापिस चलने को था कि पुनः उसे वही स्वर सुनाई दिया । पथिक.. ये भेंट ! मेरी तरफ से संत रविदास जी को देना ।  गंगा जी के हाथ में एक रत्न जड़ित कंगन था.. हैरान पथिक वो कंगन ले कर अपने गंतव्य को चलना शुरू किया उसके मन में ख्याल आया रविदास को क्या मालूम । कि माँ गंगा ने उसके लिए कोई भेंट दी है । अगर मैं ये बेशकीमती कंगन यहाँ रानी को भेंट दूँ तो राजा मुझे धन दौलत से मालामाल कर देगा ऐसा सोच उसने राजदरबार में जा कर वो कंगन रानी को भेंट कर दिया ।

रानी वो कंगन देख कर बहुत खुश हुई । अभी वो अपने को मिलने वाले इनाम की बात सोच ही रहा था कि रानी ने अपने दूसरे हाथ के लिए भी एक समान दूसरे कंगन की फरमाइश राजा से कर दी । पथिक हमे इसी तरह का दूसरा कंगन चाहिए । पथिक बोला आप अपने राज जौहरी से ऐसा ही दूसरा कंगन बनवा लें । राजा बोला पर इस में जड़े रत्न बहुत दुर्लभ हैं । ये हमारे राजकोष में नहीं हैं, अगर पथिक इस एक कंगन का निर्माता है तो दूसरा भी बना सकता है ! राज जोहरी ने राजा से कहा । पथिक अगर तुम ने हमें दूसरा कंगन ला कर नहीं दिया तो हम तुम्हे मृत्युदण्ड देंगे.. राजा गुर्राया पथिक की आँखों से आंसू बहने लगे । संत रविदास से किया गया छल उसके प्राण लेने वाला था पथिक ने सारा सत्य राजा को कह सुनाया और राजा से कहा केवल एक संत रविदास जी ही हैं जो गंगा माँ से दूसरा कंगन ले कर राजा को दे सकते हैं ।

राजा पथिक के साथ संत रविदास जी के पास आया रविदास जी सदा की तरह सुमिरन करते हुए अपने दैनिक कार्य में तत्तलीन थे, पथिक ने दौड़ कर उनके चरण पकड़ लिए और उनसे अपने जीवन रक्षा की प्रार्थना की संत रविदास जी ने राजा को निकट बुलाया और पथिक को जीवनदान देने की विनती की राजा ने जब पथिक के जीवन के बदले में दूसरा कंगन माँगा तो संत रविदास जी ने अपनी नीचे बिछाई चटाई को हटा कर राजा से कहा आओ और अपना दूसरा कंगन पहचान लो राजा जब निकट गया तो क्या देखता है.. रविदास जी के निकट जमीन पारदर्शी हो गई है और उस में बेशकीमती रत्न जड़ित असंख्य ही कंगन की धारा अविरल बह रही है ! पथिक और राजा संत रविदास जी के चरणों में गिर गए और उनसे क्षमा याचना की, प्रभु के रंग में रंगे महात्मा लोग जो अपने दैनिक कार्य करते हुए भी प्रभु का नाम सुमिरन करते हैं उन से पवित्र और बड़ा कोई तीर्थ नहीं । उन्हें तीर्थ वेद शास्त्र क्या व्यख्यान करेंगे उनका जीवन ही वेद है उनके दर्शन ही तीर्थ हैं ।

साध की महिमा वेद न जानै
जेता सुनह.. तेता बखानहिं ।


आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है कृपया अपना विचार कमेंट बॉक्स में आवश्य प्रकट करें एवं कंटेंट अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूलें ! धन्यवाद ।

Previous होती है गलतफहमी, टूट जाते हैं रिश्ते
Next मैं हूँ दरभंगा का ऐतिहासिक किला

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *