क्या है लीची सिंड्रोम ? What is Litchi Syndrome


Litchi Syndrome

लीची का मौसम है, खूब खाईये लेकिन लीची सिंड्रोम वायरस से भी सावधान रहें । किसी भी फल को अप्राकृतिक तरीके से पका कर खाने से इस तरह का खतरा बढ़ सकता है । 

Litchi Syndrome

क्या है लीची सिंड्रोम ? What is Litchi Syndrome

लीची सिंड्रोम एक प्रकार का वायरल संक्रमण है, जो कच्ची लीची खाने से हो सकता है । इस सक्रमण से पीड़ित मरीज को तेज बुखार, तेज सिरदर्द, चक्कर, उल्टियाँ व पेट में दर्द जैसे लक्षण होते हैं ।

कैसे बचें लीची सिंड्रोम से ?

फल अपने मौसम के अनुरूप प्रकृतिक तौर पर ही फायदेमंद है । कई बार बजार में मिलनी वाली लीची, कच्ची लीची को प्रिजव्रेटिव व केमिकल के जरिए पकाकर बेचा जाता है, जो संक्रमन बढ़ा सकता है । बेहतर है की आप पकी लीची को उसके मौसम में ही खाए और बरसात से पहले इसे खाना छोड़ दें । बारिश में लीची में कीड़े लग जाते हैं, इसीलिए इन्हें पहली बारिश के पहले ही खाना फायदेमंद है ।

ये भी पढ़ें : तरबूज खाने के फायदे / Watermelon Benefits in Hindi

 

लीची में पाए जाने वाले पोषक तत्व 

गर्मी के मौसम में लीची का सेवन बेहद पौष्टिक है । लीची में सबसे अधिक मात्र में पानी और विटामिन c होता है । गर्मी में शरीर में पानी का संतुलन बनाये रखने और तुरंत उर्जा के लिए लीची का सेवन फायदेमंद है, बशर्ते की आप पकी और अच्छी quality  की ही लीची खाएं । 

लीची कब खाएं और कब ना खाएं 

लीची का मौसम दो से ढाई महीने का होता है । आमतौर पर अप्रेल के अंत से लेकर जून माह के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते तक यह बजार में उपलब्ध रहती है । अप्रेल से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक खा सकते हैं | उसके पश्चात बरसात का मौसम आ जाता है जिससे लीची में कीड़ा लगने लगता  है |


स्वस्थ से सम्बंधित और भी content पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

HEALTH/स्वास्थ

पढ़ते रहिये Vichar Bindu विचारों का ओवरडोज़ !

Previous सकारात्मक जीवन दर्शन Positive Life Philosophy in hindi
Next योग का महत्व / Importance of Yoga

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *