विचार बिन्दु – एक परिचय


विचार बिन्दू एक वैचारिक मंच है. हमारा मूल नारा है – ‘वे टू पॉजिटिविटी’.

वर्तमान समय में देश में मौजूद शिक्षा प्रणाली आए दिन लोगों को मशीन बनाने में जुटी है, हर किसी को कुछ-न-कुछ बनना है; मानवता, जीवन पद्धति, नैतिक मूल्य आदि पर न बात की जा रही है, न इनके लिए अलग से कोई प्रयास हीं. परिणामतः लोगों में इन मूल्यों की भारी कमी देखी गयी है. मशीन में तब्दील हो चुके लोग संवेदना के स्तर पर इस कदर खोखले हो चुके हैं जिससे आए दिन एक से बढ़कर एक घटनाओं से देश, समाज, मानवता कलंकित हो रहा है. नकारात्मक हो चुके इस समय में विचार बिन्दू सकारात्मकता की बात करता है, मानवता, नैतिक मूल्यों को बढ़ाबा देने की बात करता है, उसे हीं प्रचारित-प्रसारित करने की बात करता है. और इस दिशा में जो कुछ भी सहायक हो सकता है यथा साहित्य, जीवनी, विद्वानों- दार्शनिकों के उद्धरण, सफलता स्टोरी, देश-समाज से सम्बंधित लेख उन्हें हम प्रमुखता से प्रकाशित-प्रसारित करते हैं. हम संवाद की बात करते हैं. उन सभी वस्तुओं पर जिस पर संवाद की आवश्यकता है, हम संवाद करना चाहते हैं – संवाद के लिए वगैर किसी भेद-भाव लोगों को आमंत्रित करते हैं.

हम एक वैचारिक मंच हैं, जहाँ आप राष्ट्र, समाज और लोगों से संबंधित एक निष्पक्ष और विचारोत्तेजक राय पढ़ सकते हैं, वैचारिक क्रांति को गति दे सकते हैं.