आपके अंदर का “मैं” यानी अभिमान


your-inner-i-means-pride

सुकरात समुन्द्र तट पर टहल रहे थे । उनकी नजर तट पर खड़े एक रोते बच्चे पर पड़ी । वो उसके पास गए और प्यार से बच्चे केसिर पर हाथ फेरकर पूछा, तुम क्यों रो रहे हो ? लड़के ने कहा यह जो मेरे हाथ में प्याला है मैं उसमें इस समुन्द्र को भरना चाहता हूँ पर यह मेरे प्याले में समाता ही नहीं । बच्चे की बात सुनकर सुकरात विषाद में चले गये और स्वयं भी रोने लगे ।

your-inner-i-means-pride

अब पूछने की बारी बच्चे की थी । बच्चा कहने लगा- आप भी मेरी तरह रोने लगे पर आपका प्याला कहाँ है ?
सुकरात ने जवाब दिया बालक, तुम छोटे से प्याले में समुन्द्र भरना चाहते हो, और मैं अपनी छोटी सी बुद्धि में सारे संसार की जानकारी भरना चाहता हूँ । आज तुमने सिखा दिया कि समुन्द्र प्याले में नहीं समा सकता है, मैं व्यर्थ ही बेचैन रहा । यह सुन के बच्चे ने प्याले को दूर समुन्द्र में फेंक दिया और बोला “सागर अगर तू मेरे प्याले में नहीं समा सकता तो मेरा प्याला तो तुम्हारे में समा सकता है ।”

 

इतना सुनना था कि सुकरात बच्चे के पैरों में गिर पड़े और बोले – बहुत कीमती सूत्र हाथ में लगा है । हे परमात्मा! आप तो सारा का सारा मुझ में नहीं समा सकते हैं पर मैं तो सारा का सारा आपमें लीन हो सकता हूँ । ईश्वर की खोज में भटकते सुकरात को ज्ञान देना था तो भगवान उस बालक में समा गए । सुकरात का सारा अभिमान ध्वस्त कराया । जिस सुकरात से मिलने को सम्राट समय लेते थे वह सुकरात एक बच्चे के चरणों में लोट गए थे । ईश्वर जब आपको अपनी शरण में लेते हैं तब आपके अंदर का “मैं” सबसे पहले मिटता है ।

अथवा यूँ कहें । जब आप पूर्णतया समर्पण करते हो तो आपके अंदर का “मैं” मिटता है तभी ही ध्यान हो सकता है और ईश्वर की कृपा होती है ।


आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है कृपया अपना विचार कमेंट बॉक्स में आवश्य डालें एवं कंटेंट अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूलें ! धन्यवाद ।

Previous "संजीदा" पति चाहिए "खरीदा" हुआ नहीं
Next होती है गलतफहमी, टूट जाते हैं रिश्ते

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *