आज कल देखा जाता है, ज्यादातर लोग छोटी-छोटी बातों पर अपना धेर्य खो बैठते हैं, बर्दास्त करने की क्षमता तो मानो विलीन ही होती जा रही है. जरा-जरा सी बात पर तमतमा जाना, आपा खो बैठना आम बात सी हो गई है, वेसे लोग कुछ समय पश्चात खुद ही पछताने लगते हैं. और कहते हैं क्या करूं खुद को control ही नहीं कर पाता हूँ.
मित्रों अगर आप अपने धेर्य को साध लेते हैं. तो सम्भवतः आपके जीवन में ऐसी स्थिति आएगी ही नहीं. और आई भी तो बड़ी से बड़ी समस्या से आप निपट सकते हैं. किसी भी बात पर आपा खो देना बहूत ही आसान है, लेकिन धेर्य को बनाये रखना उतना ही कठिन. धेर्य रखने से आप खुद फ़ायदे में तो रहते ही हैं साथ ही आप से जुड़े लोगों के लिए भी फायदेमंद होते हैं.
धेर्य का मतलब है कि आप किसी भी तरह दिल को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देते. महान वेज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन ने इस सोच की गांठ बांध ली थी की धेर्य के बिना सबकुछ बेकार है. उन्होंने कहा की मेरी ज्यादातर खोजों में 99 प्रतिशत धेर्य और एक प्रतिशत प्रेरणा का योगदान रहा है.
धेर्य / धीरज , Patience से सम्बंधित Quotes
Quotes : उत्कर्ष होने के लिए धेर्य की आवश्यकता है.
– सिसरो
Quotes : धैर्यवान आदमी के क्रोध से सावधान रहो.
– जाँन ड्राईडेन
Quotes : जिसमें धेर्य है वह सारी इच्छित वस्तुएं प्राप्त कर सकता है.
– फ्रेंकलिन
Quotes : धेर्य प्रतिभा का आवश्यक अंग है.
– डिजरायली
Quotes : चित की चंचलता से कार्य सिद्ध न कभी हुआ, न हो सकता है.
– सुकरात
Quotes : धीरे-धीरे रे मना , धीरे सब कुछ होय । माली सींचै सौ घडा , ऋतु आये फल होय ।।
– कबीर
Quotes : कोई भी कार्य करो, धीरता से करो, व्यग्र होने की आवश्यकता नहीं. यदि धेर्य – गुण अपने पास है, तब सभी गुणों का भण्डार अपने हाथ है.
Wow
अहाॅ क विचार बहुत नीक लागल।
जय मिथिला।
जय मिथिला भाई …अपनेक मार्गदर्शनक अभिलाषी ।
Mr.Rajnish sir aap ne mera bahut achhe margdarsan kiye jis ke liye main aap ka sada abhari rahunga.
Good works.keep it up
Bahut achha luga apka vichar or insaan ko kabhi krodh nhin karna chahiye.