खुशमिजाज लोग क्या करते हैं ?


cheerful-people

आप जब सुबह उठते हैं तो सबसे ज्यादा अमूल्य क्या पाते हैं. क्या यह सोच कर खुश होते हैं कि आप फिर सुबह का स्वागत करने को तैयार हैं, या फिर सांस लेने पर खुश होते हैं, या फिर कुछ सीखने की इच्छा रखते हैं, या प्रेम के लिए.

जीवन में ऐसे बनता है मकसद / This is the way in life

जो खुश और स्वस्थ हैं वे इस सच को जानते हैं और इसका पूरा-पूरा लाभ लेते हैं. उनके सुबह के काम-काज भी काफी प्रभावी रहते हैं.इससे धीरे-धीरे उनका जीवन सुधरने लगता है और वे किसी मकसद को लेकर आगे बढ़ते हैं.


Must Read : सम्मान करें,अपनी सृजनहार का !

हर सुबह ईश्वर को धन्यवाद / Thank’s to God every morning

खुशमिजाज लोग मन, ह्रदय और मस्तिष्क में प्रेम से सराबोर होकर दिन शुरू करते हैं. अपने जीवन की बहुमूल्यता का सम्मान करते हैं. धन्यवाद के लिए भी ऐसे लोग लगातार प्रयास करते हैं. जो लोग उनसे सुबह मिल जाते हैं, वे उनका आदर करते हैं. जो लोग इन लोगों का ध्यान रखते हैं, उन पर लरून लुटाना उनके सुबह की आदत बन जाती है. साथ ही वे आस-पास बने हालात को भी धन्यवाद देते हैं, क्या पता उसमें से कुछ सिख निकल जाए.

Previous दो शहरों की कहानी
Next अब्राहम लिंकन के प्रेरक विचार

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *