विश्वास से पहले अविश्वास के विज्ञान को जानें

Vasudev Krishna

मनुष्य अपना जीवन विश्वास पर जीता है । परन्तु विश्वास किसका तनिक सोचिये किस पर विश्वास है आपको – महापुरुषों के कही बातों पर,  ग्रंथो में लिखे ज्ञान पर,  माता-पिता की सीख पर  या मेरी कही बातों पर  ये सब विश्वास अपूर्ण हैं । जब तक आपको स्वयं पर विश्वास न हो । यदि विश्वास करना है तो पहले अविश्वास करने के विज्ञान को भी सीखना चाहिए ।

आप किसी भी बातों पर विश्वास न करें । आप अपने मन से पूछें , अपनी अंतरात्मा से प्रश्न करें । और जो उत्तर मिलेगा , वही सबसे उचित होगा । जब आप अपने मन अपनी अंतरात्मा  पर विश्वास करना सीख जायेंगे तो निति ज्ञान सब आपके भीतर से स्वत: उमरेगा ।

और यदि आप स्वयं पर ही विश्वास न कर पायें तो धर्म ग्रंथो में लिखे श्लोक , महापुरुषों की वाणी , माता-पिता कि सीख या मित्रों का निर्देष कोई भी लाभ नहीं दे पायेगा ।

वासुदेव श्री कृष्ण 

Comments

2 responses to “विश्वास से पहले अविश्वास के विज्ञान को जानें”

  1. vallabhbhai avatar

    vichar bindoo sach me vichaar karane ke liye majboor karta hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *