दो शहरों की कहानी

a-tale-of-two-cities-in-hindi

एक मुसाफिर ने सड़क के किनारे बैठी महिला से पूछा, आगे जो शहर आने वाला है, उस शहर के लोग कैसे हैं ? ‘तूम जहाँ से आ रहे हो वहाँ के लोग कैसे थे ?’ – महिला ने पूछा.

 

मुसाफिर ने जबाब दिया – ‘बहुत बुरे लोग थे ! स्वार्थी, भरोसेमंद भी नहीं थे’

महिला ने कहा – ‘बस इसी तरह के लोग तुम्हें इस शहर में भी मिलेंगे’

पहले मुसाफिर को गए हुए कुछ ही समय हुआ था कि दूसरा मुसाफिर वहाँ आया और उसने भी महिला से वही सवाल किया. महिला ने उससे भी वही पूछा कि पिछले शहर के लोग कैसे थे ?

दुसरे मुसाफिर ने जबाब दिया , ‘वे सब बहुत अच्छे थे. ईमानदार, मेहनती और दूसरों की गलतियाँ नजरंदाज करने वाले. मुझे उस शहर को छोड़ने का बहुत अफ़सोस हुआ’

उस विदुषी महिला ने कहा, ‘बस इसी तरह के लोग तुम्हें इस शहर में मिलेंगे !

Must Read : लघुकथा – पिता और पुत्र 


निवेदन : कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर आवश्य कीजिए ! जय हिन्द

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *