लघुकथा – पिता और पुत्र


short hindi story

एक बूढ़ा व्यक्ति अपने पुत्र के साथ सोफे पर बैठा हुआ था । अचानक घर की खिड़की पर एक कौआ आ कर बैठ गया । पिता ने पुत्र से पूछा, ‘यह क्या है ?’ बेटे ने कहा, ‘कौआ।’ कुछ मिनट बाद पिता ने दोबारा पूछा, ‘यह क्या है ?’ बेटे ने जबाब दिया, ‘पाप मैंने अभी-अभी आपको बताया कि यह कौआ है।’ कुछ देर बाद पिता के फिर वही सवाल करने पर बेटा परेशान हो गया और रूखी आवाज में बोला, ‘क्या बक़वास है ! मैंने आपको बताया कि यह कौआ है, कौआ है, कौआ है।’ अभी कुछ मिनट ही बीते थे कि पिता ने चौथी बार पूछ लिया, ‘यह क्या है ?’ इस बार बेटे ने चिल्ला कर कहा, ‘आप क्यों बार-बार एक ही सवाल पूछ रहें हैं, जबकि मैंने आपको कई बार बता दिया कि यह कौआ है । समझ ही नहीं सकते आप ?’

short hindi story

यह सुन कर बूढ़े पिता को बहुत दुःख हुआ । वह अपने कमरे में गया और एक डायरी ले कर आया । यह डायरी उसने तब लिखी थी, जब बेटे का जन्म हुआ था । उसने एक पन्ना खोलकर बेटे से उसे पढ़ने को कहा । बेटे ने पढ़ना शुरू किया – ‘आज मेरा तीन साल का बेटा मेरे साथ सोफ़े पर बैठा था, तभी एक कौआ आया । मेरे बेटे ने मुझसे 23 बार पूछा कि ‘यह क्या है ?’ मैंने हर बार प्यार से उसे गले लगाया और बताया कि यह कौआ है । मैं परेशान नहीं हुआ, बल्कि मुझे अपने मासूम बच्चे पर और प्यार आया ।’


Must Read :

आहत होती भावनाएँ

मकड़ी से मिली प्रेरणा

किया साहस खुली तक़दीर

प्रगति, शांति में ही संभव है

एक चिड़िया, जो बनी पूरी ज़िन्दगी की प्रेरणा


निवेदन : आपको ये लघुकथा कैसा लगा कृपया कमेन्ट box में अपना विचार एवं सुझाव आवश्य दें ! पढ़ते रहिये vicharbindu विचारों का ओवरडोज़ !

Previous स्टीव जॉब्स के प्रेरणात्मक विचार
Next मैं अपने घर का बादशाह हूँ

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *