बेहद लाभकारी है तुलसी


image of Tulsi

तुलसी का पत्ता हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है । विभिन्न रोगों में इसका उपयोग प्रभावशाली होता है ।  जाने इसका प्रोयोग  कैसे  करें.

  •  तुलसी पत्तों का काढ़ा पीने से सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार में आराम मिलता है ।

  • तुलसी पत्तों के नियमित सेवन से मुह से आने वाली दुर्गन्ध समाप्त हो जाती है ।

  • तुलसी की जड़ पिस कर द्रव्य रूप में लगाने से कई जीवों के विष का असर कम हो जाता है ।

  • तुलसी के पांच पत्ते तथा दो कलि मिर्च मिलाकर खाने से वातरोग का नाश होता है ।

  • तुलसी के पत्तियों के रस को मधु के साथ मिलाकर चाटने से चकड़ आना बंद होता है ।

  • खाली पेट तुलसी के पत्ते चबा कर खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है ।

  • नारियल के तेल में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर तैयार किये गये तेल को लगाने से सिरदर्द तथा जुकाम ठीक होता है ।

  • तुलसी के पांच पत्तों का नियमित सेवन करने से रक्तचाप सामान्य होता है ।

  • तुलसी पत्ते तथा पान के पत्ते का रस निकालकर बराबर मात्रा में मिलाकर बच्चो के पेट फूलने की सिकयत होने पर 10-10 बूंद दिन में तिन से चार बार देने से लाभ होता है ।

  • पिने की पानी में तुलसी पत्ता डालकर नियमित सेवन से शरीर की प्रीतिरोधक छमता बढती है ।

  • तुलसी पत्ते तथा अदरक को पिस कर उनका रस निकालकर एक चम्मच दो-दो घंटे पर सेवन करने से शूल ठीक हो जाता है ।
Previous डॉ. कलाम के प्रेरणात्मक संदेश
Next निर्मल होकर मुस्कुराएं - आत्म सुधार

1 Comment

  1. DIVAKAR JHA
    December 9, 2015
    Reply

    Nice content

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *