कुछ बातें जो स्मार्ट लोगो को पता होना चहिये


Some things that smart people should know about

शांतिपूर्वक जीवन जीने के लिए ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए । विचारबिन्दु  के इस कंटेंट में जानिए “कुछ बातें जो स्मार्ट लोगो को पता होना चहिये “

 

जो गलत का आप कर रहें हैं वो निश्चित ही कल परेशानी का कारण बनेगा ।


कॉंफिडेंट बनने की जरूरत नहीं । लेकिन इतना काम करो जिससे कॉंफिडेंट बन सको ।


खुद को प्रोत्साहित करने के लिए कहिये – मैं  उससे बेहतर हूँ ! और फिर खुद को साबित कीजिये ।


लोग झूठ बोलते हैं खास कर खुद से ।


आपका कोई करीबी किसी बात के बारे में बता रहा है तो इसका मतलब यह नहीं की वह सच ही बोल रहा है ।


आपका कोई दोस्त आपसे इर्ष्या करता है तो वो खतरनाक से खतरनाक दुश्मन से भी बुरा है ।


जो लोग आपकी चिंता करते हैं वे हर उस पल आपके साथ होंगे जब आपको उनके साथ की जरूरत होगी और जब – जब आपको उनके साथ की जरूरत नहीं होगी । जब आप कुछ गलत करेंगे तो भी वे साफ़ – साफ़ बता देंगे ।


जिस नई शुरुआत की बात आप कर रहे थे वो ‘अभी है!  इसी वक्त है !


किसी को संदेश लिख कर रिश्ते नहीं बनाये जाते हैं । रिश्तों को जीना परता है ।


 

Previous हे हंसवाहिनी से गजबे कमर लचके तक
Next सूरज रे जलते रहना !

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *