शांतिपूर्वक जीवन जीने के लिए ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए । विचारबिन्दु के इस कंटेंट में जानिए “कुछ बातें जो स्मार्ट लोगो को पता होना चहिये “
जो गलत का आप कर रहें हैं वो निश्चित ही कल परेशानी का कारण बनेगा ।
कॉंफिडेंट बनने की जरूरत नहीं । लेकिन इतना काम करो जिससे कॉंफिडेंट बन सको ।
खुद को प्रोत्साहित करने के लिए कहिये – मैं उससे बेहतर हूँ ! और फिर खुद को साबित कीजिये ।
लोग झूठ बोलते हैं खास कर खुद से ।
आपका कोई करीबी किसी बात के बारे में बता रहा है तो इसका मतलब यह नहीं की वह सच ही बोल रहा है ।
आपका कोई दोस्त आपसे इर्ष्या करता है तो वो खतरनाक से खतरनाक दुश्मन से भी बुरा है ।
जो लोग आपकी चिंता करते हैं वे हर उस पल आपके साथ होंगे जब आपको उनके साथ की जरूरत होगी और जब – जब आपको उनके साथ की जरूरत नहीं होगी । जब आप कुछ गलत करेंगे तो भी वे साफ़ – साफ़ बता देंगे ।
जिस नई शुरुआत की बात आप कर रहे थे वो ‘अभी है! इसी वक्त है !
किसी को संदेश लिख कर रिश्ते नहीं बनाये जाते हैं । रिश्तों को जीना परता है ।
Leave a Reply