कोरोना से सम्बंधित वैध सुचना


COVID-19-

कोरोना मानव सभ्यता पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह् है, हमें इस विषय को गम्भीरता से लेना चाहिए, इस संकट के समय में अफवाहों से दूर रहकर हमें अपने सरकारी विश्वस्त सूत्रों एवं सुचनाओं को ही प्रसारित करनी चाहिए. भारत सरकार एवं WHO द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन करना ही इस वक्त हमरा मानव धर्म एवं राष्ट्र धर्म है. अपने अपने घरों में रहिए सकारात्मक सुचनाओं को अपने स्वजनों तक पहुंचाइए एवं उनका ख्याल रखिए. और इश्वर से प्रार्थना कीजिए.

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेटेड डाटा देखने के लिए इस लिंक को चटकाएं – [ https://www.mohfw.gov.in/ ]

कोरोना से रिलेटेड विश्व भर की परिस्थितियों से अगर आप अवगत होना चाहते हैं तो World Health Organization WHO के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक चटकाएं [ https://www.who.int/ ]

दुनियाभर में फैल रहे इस संक्रमन के ग्राफ को देखने के लिए इस लिंक को चटकाएं

Novel Coronavirus (COVID-19) Situation

 

covid19

Previous फुटपाथ पर शिक्षा का अलख जगा रहे हैं पटना के अमन
Next कबीर ने किसे कहा है नैहर और किसे ससुराल ?

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *