हम कहते हैं हम मॉडर्न हो रहें हैं, विकास कर रहें हैं, सच में ! क्या आपने शरीर के बारे में जाना, ये जाना कि हमारा शारीरिक तन्त्र ( system ) कैसे काम करता है ?कौन सी चीज शरीर के लिए कितना जरूरी है ? किन चीजों और बातों से शरीर और दिमाग पर बुरा-अच्छा असर होता है । कैसे हम physicaly, psychology, sexualy हर तरह से हैल्दी रह सकते हैं ….ये सब जानना क्या गलत है ।
क्यों लोग छि: करके रिएक्ट करते हैं….. जब आप बताते हैं कि आपने एक सेमिनार में या बुक्स में या google में सेक्सुअल हैल्थ से जुड़ा कोई आर्टिकल पढ़ा । क्या हम सच मे मॉडर्न हैं ? और कमाल ये है कि भारत की आबादी बढ़ती ही जा रही है इतनी तेजी से । सरकार अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रही है लोगों को जागरूक करने की और कुछ लोग ” छि: ” कहते हैं । कितना फनी है न ?
जिस चीज की वजह से हम दुनियां में आये हैं उससे जुड़ी knowledge लेना ” छि : ” क्यों ?
Important : मेरे विचार से कोई भी चीज बुरी नहीं होती, ये आप पर depend करता है कि आप उसको कैसे देखते हैं और knowledge तो हर बात की होनी चाहिए । जब तक सही गलत दोनों की knowledge नहीं होगी कैसे decide करेंगे आप क्या सही है क्या गलत ? एकतरफा नॉलेज से ? आप क्या सोचते हैं ?
लेखिका : शालिनी झा
No Comment