चप्पल-जूता छुआ-छुत और जाति-धर्म


vicharbindu chppl juta lekh

 

समान्य श्रेणी और पूर्ववत् पधारे सहयात्री के बीच जोरो-आजमाइश करते हुए उचित स्थान काफी मसक्कत से ग्रहण किया उपरी पाईदान (सोने वाली सिट ) पर बैठ गया कुछ देर के उपरांत देखा !

ट्रेन के छत से लगी पंखा पै चमकीली और बहुमूल्य जूते आराम फरमा रहा था ।  और निचे देखा तो कुछ जूते और चपल्ल लोगों के आवागमन के बीच दर्द से कराहता हुआ कभी दब जाता तो कभी मनो कभी फुटबोल के किक के समान इधर से उधर हो जाना, लगा रहा ।

vicharbindu chppl juta lekh

अरे साला,……..!

दिमाग में आ गया यहाँ भी जाती धर्म की कुरीति विराजमान है, छुआ छुत की भावना भी उपस्थिति दर्ज करा रही है वूडलेंड का जूता उच्च जाती का और निचे समान्य कम्पनी की जूता पिछरा… अति पीछरा ….!

vicharbindu chppl juta lekh 2

बुझा गया यहाँ भी छुआ छुत है जाती धर्म की तराजू है ।  लोग इसी में उलझे रहते हैं सम्प्रदाय , जाती धर्म , छुआ छुत और मानव …………….!!!!!

 

सागर नवदिया ( क्रन्तिकारी )

 

 

Previous विद्यापति समारोह पर प्रश्न क्यों ?
Next विद्यापति समारोह और मिथिला का विकास ।

3 Comments

  1. ये विकृत मानसिकता वाले जूते होते है जो खुद को कभी नीचे नहीं देखना चाहते है ।
    सामान्य श्रेणी के जूते मजबूर है नीचे रहने को सीट रिज़र्व नही होने के कारण ।

    • October 28, 2016
      Reply

      यथार्थ ही कहा आपने सोनू कश्यप जी ! मानसिकता बदलने की आवश्यकता है |

  2. December 1, 2016
    Reply

    वाह ! चाबस !
    बहुत अच्छा प्रवाह है लेखन का और साथ ही सोचने का नया तरीका भी की जिसमे सूक्ष्म चीज को पकड़ने का मनोविज्ञान दिखता है। लिखते रहो !

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *