जब बिजली गिरे ! तो क्या करें ?


lightning fell

मित्रों ! राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी किया गया सूचना जो जनहित में है । हम सभी इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचायें । जब बिजली गिरे ! तो क्या करें ?

 lightning fell

जब घर के भीतर हों –

तूफान आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें ।

तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें ।

खिड़कियों एवं दरवाजों से दूर रहें तथा बरामदे में न खड़े हों

प्लम्बिंग तथा लोहे के पाइपों को न छुएं ।

नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें


यदि घर से बाहर हों –

कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े हों ।

एक स्थान पर भीड़ न लगाएं । सभी फैलकर खड़े हों ।

घर अथवा भवन में आश्रय लें, टिन अथवा धातु से बनी छत वाले मकानों से दूर रहें ।

घर से बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल न करें ।

बिजली तथा टेलीफोन के खम्भों से दूर रहें ।

पानी के भीतर न रहें, पूल, झील तथा छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं ।

यदि खुले आसमान के नीचे हों तो तुरंत दुबक जाएं और अपनी एड़ीयों को जोड़ कर रखें तथा जमीन पर न तो लेटें और न ही अपने हाथ लगाएं ।

यदि आप कार/ बस अथवा ढके हुए वाहन के अंदर हैं, तो वहीं रहना सुरक्षित है ।


बिजली से प्रभावित का इलाज –

बिजली का झटका लगे व्यक्ति का यदि जरूरी हो तो सीपीआर ( कार्डियो पल्मनरी रीसुसाइटेशन ) करें जैसे कृत्रिम सांस देना । उसे तुरंत डाक्टरी मदद प्रदान करें ।


तैयारी में ही समझदारी ! राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार “जनहित में अधिक से अधिक शेयर करें” जय हिंद !

Previous हो जाएं सचेत ! लगातार बढ़ रहा है 'जुवेनाइल क्राइम'
Next डॉ लक्ष्मण झा : आधुनिक विदेह

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *