स्मार्ट बनने के लिए खुद से पूछें ये सवाल ?


ask-yourself-to-become-smart

हमारे पास दूसरों से पूछने के लिए तो कई तरह के सवाल जबाब होते हैं, लेकिन क्या हमने खुद से कभी कुछ सवाल पूछे हैं जो जरूरी हैं और जिनका पता होने से जिन्दगी आसान बन जायेगी. आप लक्ष्य के ज्यादा करीब पहुंच सकेंगे. अच्छे नतीज़े  भी देखने को मिलेंगे. ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप आज ही खुद से पुछ  सकते हैं.

Ask yourself to become smart 

जो काम मैं रोज कर रहा हूँ, जो मेरे एक्शन हैं इनकी बदौलत मैं अगले पाँच साल में किस जगह हो सकता हूँ ?

यह सवाल सबसे जरूरी है क्योंकि हमारे आज पर ही कल निर्भर करता है अगर हम आज का आकलन करते जायेंगे तो कल निश्चित ही खुबसूरत  होगा.


आगे बढ़ने के लिए मुझे किन चीजों पर कम और किन चीजों पर ज्यादा समय गुजारना चाहिए ?

यह महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि बहूत ब़ार हम गलत चीजों पर वक्त गुजारने लगते हैं या जिन चीजों की जिन्दगी  में खास अहमियत या योगदान नहीं होती है उन पर वक्त गुजरने लगते हैं. जबकि समय – समय पर आकलन करते रहने से ध्यान हमेशा लक्ष्य पर रहेगा.

Must Read : समय – समय पर अपना आकलन करते रहें


कौन सी गलतियाँ और रिजेक्सन मुझे पीछे धकेल रहीं हैं ? किन गलतियों ने  मुझे पकड़ रखा है ?

गलतियाँ हर कोई करता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की जीवन भर उस गलतियों पर पछतावा किया जाय. समय – समय पर आप देखेंगे  गलतियों के घेरे फसें तो नहीं हुए हैं. गलतियों से सीखते चले जाएँ और जीवन में आगे बढ़ें. लम्बे समय  तक गलतियों को पकड़े रहने से आगे  बढ़ना मुश्किल होगा.


मैं क्या चाहता हूँ की लोग मेरे बारे में क्या चीजें जाने ?

कई ब़ार लोगो के दिमाग में गलत छवि बन जाती है. ये आपके किसी व्यवहार के कारण हो सकता है. इस छवि को साफ़  किया जा  सकता है. इसीलिए खुद से पूछते रहें की आप क्या चाहते हैं. लोग आपके बारे में किस तरह की छवि बनाना चाहते हैं.


मेरे आस – पास जो लोग हैं वे मदद कर रहें हैं या दर्द पहुंचा रहे हैं ?

इस बारे में जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आपके आस-पास ऐसे ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए हैं जो दर्द पहुंचाते हैं तो दोस्तों और जानने वालों की लिस्ट रिवाइज करें. ऐसे लोग आपको पीछे धकेल सकते हैं. आपके जीवन में नकारात्मकता भर सकते हैं.


THE SMALL CATS

  • Goals का प्रचार-प्रसार करने से उसे Achieve करने के Chances कम हो जाते हैं.
  • Smart लोगों का झुकाव खुद को Underestimate करने में ज्यादा होता है, जबकि मुर्ख को ये लगता है कि वो Brilliant हैं.
  • दूसरी भाषा में चीजें सोचना और Decision लेना ज्यादा Logical और Reasonable होता है.
  • लोग जो Financially परेशान हैं, वो ये Believe रखते हैं की Money उनके लिए खुशियाँ खरीद सकता है.

Read More:

Previous अजीम प्रेमजी के प्रेरणात्मक विचार
Next मलाला यूसुफजई के प्रेरक विचार

No Comment

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *